Mushidabad violence: मुर्शिदाबाद हिंसा पर जंगीपुर(Jangipur) से टीएमसी सांसद (TMC MP)खलीलुर रहमान( Khalilur Rahaman) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यहां जो घटना हुई वह अवांछित(Unwanted) थी। हम वाकई दुखी हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए था। खलीलुर रहमान( Khalilur Rahaman) यहां जो आंदोलन हुआ उसमें न तो कोई नेता शामिल था और न ही कोई बैनर (संगठन) शामिल था। कुछ किशोर यहां पहुंचे और और पत्थरबाजी की घटना भी की गई । इसमें कुछ पुलिस अधिकारी घायल हुए। टीएमसी सांसद (TMC MP)खलीलुर रहमान( Khalilur Rahaman) ने कहा कि उन्होंने सभी से यहां शांति बनाए रखने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि यहां पुलिस सक्रिय है। हम उम्मीद करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि हम सभी भाईचारे की तरह एक साथ रहें।
#WaqfLaw #Murshidabad #WaqfAmendmentBill #WaqfBillprotest #MamataBanerjee #MurshidabadViolence #Jangipurviolence #Murshidabadclash #MamataBanerjeeonWaqfLaw #MamataBanerjeeonWaqfBill #WestBengalviolence #Communaltension #WaqfBill #WaqfActSupremecourt #BJPonMamataBanerjee #MamataVSBJPonWaqfLaw #Peripheral
~CO.360~HT.318~ED.110~